ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ

श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का बारहवा दिन था जिसमे पवनपुत्र हनुमान द्वारा माता सीता की खोज लंका दहन सहित अनेक मनमोहक द्रश्य दिखाए गये अनुपगढ के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों दर्शको ने शांतिपूर्ण बैठकर लीला का आनन्द लिया राम रावण मेघनाथ पवनपुत्र हनुमान व् माता सीता का कलाकारों ने शानदार रोल अदा किया कलाकारों के बोलने देखने बॉडी रियक्शन के तालमेल की दर्शको ने खूब प्रसंशा की सभी कलाकार व् कार्यकर्ता देनिक कार्य से जुड़े हुये हे जो अपने देनिक कार्य निपटाने के बाद लीला की तेयारी हेतु शाम पांच बजे लीला स्थल पर पहुंच जाते हे व् रात तीन बजे तक कड़ी महनत कर हम तक मनमोहक द्रश्य पहुंचाते हे अगले दिन फिर अपने रोजमर्रा कार्य पर जाते हे इसलिए जनचेतना आपसे अपील करता हे कलाकारों व् कार्यकर्ताओ की होंसला अफजाई हेतु लीला का आनन्द लेने आप परिवार सहित जरुर पहुंचे वही दयाराम लिम्बा अपने यूट्यूब चेनल दया ब्लॉग पर लीला का लाइव प्रसारण दिखाते हे

जिस पर आप घर बेठे भी लीला का आनंद ले सकते हे कार्यकर्ताओ द्वारा महिलाओ व् पुरुषों के बेठने हेतु अलग अलग व्यवस्था की गई हे वही गणमान्य नागरिकों के अलग से बेठने की व्यवस्था की गई हे लीला देखने के साथ साथ प्राचीन संस्कार सिखने का भी प्रयास करे राम का रोल श्याम सुंदर रावण जगदीश गोयर एडवोकेट मेघनाथ सन्नी धुआ पवनपुत्र हनुमान मनोज चोधरी अदा कर रहे हे व्यवस्था गोरव कोठारी अजय सांखला देख रहे हे मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता तिलक चुघ व् परमानन्द गोड कर रहे हे सुरीला म्यूजिक मनीराम मस्ताना पार्टी साउंड सेवा छाबड़ा डीजे मेकअप लवप्रीत सिंह चहल खुले दिल से फंड कुशाल चुचरा अमित गोल्यान व् अनेक शहरवासी दे रहे हे मार्गदर्शन लीला के पुराने कलाकार बंशी सारस्वत दे रहे हे इसके इलावा और बहुत से कलाकार व् कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हे


जनचेतना कार्यकर्ताओ से भी अपील करता हे की आप अपने आप को कलाकारों की भांति लीला के रंग में रंगने का प्रयास करे सोभाग्य से आपको ये दिन प्राप्त हुये हे इसलिए पन्द्रह दिन रामयुग का भरपूर आनन्द लेवे प्रत्येक कार्यकर्ता सिर पर माता की चुनरी व् गले में राम नाम का पटका माथे पर तिलक धारण करे क्योंकि लीला में भगवान श्रीराम स्वंय हमारे सामने विराजमान होते हे जोत की थाली पकड़ने वाला कार्यकर्ता इसका विशेष ध्यान रखे इससे अध्यात्मिक माहोल बनता हे जिससे दर्शक लीला में आने व् बेठे रहने हेतु प्रेरित होते हे व् माँ लक्ष्मी भी आती हे लीला का प्रसाद थेली में नही किसी बर्तन में डालकर कपड़े से ढककर ही वितरित करे इससे इश्वर की क्रपा बरसती हे रामलीला में मनोरंजन के साथ साथ हमारे मानसिक व् शारीरिक दुःख भी दूर होते हे

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू