अनूपगढ़, 1 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 1 एलएसएम में जनसुनवाई करते हुए आमजन द्वारा दर्ज करवाए गए परिवादो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से जुड़े 17 प्रकरण सामने आए जिसमें पंचायती राज विभाग के 5 प्रकरण, शिक्षा विभाग का 1, विद्युत विभाग के 3, चिकित्सा विभाग के 2, जन अभियांत्रिक विभाग के 1 एवं राजस्व विभाग के 5 प्रकरण प्राप्त हुए। उक्त प्राप्त परिवादों में से अधिकतर प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण करवाया गया तथा निस्तारण से शेष परिवादो को सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरित किया गया है। इस अवसर पर जनसुनवाई में सरपंच देवेन्द्रपाल सिंह राठौड़, उपसरपंच हरप्रीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि अवतार सिंह (बबू), राजस्व विभाग से तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी, शिक्षा विभाग से पीईईओ श्रीमति विमला पड़िहार, चिकित्सा विभाग से डा. अनिल भादू, पीएचईडी विभाग से अंकिता, पंचायती राज विभाग से विकास अधिकारी सुशील डाबला, अतिरिक्त विकास अधिकारी दलवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राठौड़ वर्षा, कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह एवं जनप्रतिनिधि व समस्त ब्लॉक / ग्राम स्तरीय अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई