अनूपगढ, 17 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सिलसिलेवार शिविर का आयोजन होना प्रारंभ हो चुका है। 16 दिसंबर से शुरू हुए शिविरो का समापन 25 जनवरी को होगा। शिविरों को लेकर जिले की पंचायत समिति अनूपगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर व श्रीविजयनगर द्वारा 27 दिसम्बर तक का रूट चार्ट जारी किया गया है।
अनूपगढ पंचायत समिति का रूट चार्ट
जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 4 एमएसआर व 18 पी मे, 20 दिसम्बर को 12 एच व 11 पी, 22 दिसम्बर को 8 केबी व 6 पी, 23 दिसम्बर को 15 ऐबी व 12 ऐबी तथा 27 दिसम्बर को 2 पीजीएम-बी व 9 एलएम-बी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचेगी और शिविर लगाया जाएगा।
घड़साना पंचायत समिति
जिला कलेक्टर ने बताया कि घडसाना पंचायत क्षेत्र में 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 17 केएनडी-ए व 12 केएनडी मे, 19 दिसंबर को 19 जीडी व 6 एसकेएम, 20 दिसम्बर को 2 जीडी-बी व 2 जीएम-बी, 21 दिसंबर को 2 एमएलडी व 5 एमएलडी, 22 दिसम्बर को 1 एमएलके-सी व 3,4 आरएसएम, 26 दिसम्बर को 6 डीडी व 2 केएम तथा 27 दिसम्बर को 13 एमडी व 9 एमडी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचगी।
रायसिंहनगर पंचायत समिति
इसी तरह रायसिंहनगर पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 17 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 11 टीके व ठाकरी में, 18 दिसम्बर को भादवावाला व 30 पीएस-ए, 19 दिसंबर को 22 पीएस व फौजूवाला, 20 दिसम्बर को गंगूवाला व कीकरवाली, 21 दिसंबर को लिखमेवाला व सांवतसर, 22 दिसम्बर को खांटा व 43 पीएस, 26 दिसम्बर को 75 एनपी व समेजा तथा 27 दिसम्बर को 22 पीटीडीबी व 6,8 एलपीएम इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचगी।
श्रीविजयनगर पंचायत समिति
इसी तरह श्रीविजयनगर पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसंबर को 4 जेएसडी व 1 एमएसडी, 21 दिसंबर को 3 एसएडी व 8 बीजीडी तथा 26 दिसम्बर को 7 जीबी व 10 सरकारी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे पहुंचगी।