अनूपगढ़ ब्लॉक में शिक्षा विभाग के दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


– अनुपगढ ब्लॉक के 8 स्थानों पर लगे शिविर में 400 शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
अनूपगढ, 18 दिसम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनूपगढ ब्लॉक में सोमवार से दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है। सीबीईयो पंकज जांगिड़ द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक के विद्यालय अनूपगढ़ में प्रशिक्षण का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। सीबीईयो जांगिड़ ने बताया कि अनूपगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं सही है मगर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों का शिक्षा का स्तर सही नहीं है। ऐसे बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों को रुचि लेकर ज्ञानवर्धन करना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक कक्षाओं के अध्यापक अध्यापिकाओं को बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए इस प्रशिक्षण दिया जाएगा। जांगिड़ ने बताया कि प्राथमिक कक्षा में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों की क्षमता का अभिवर्धन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

ब्लॉक के 8 जगहों पर लगाया गया शिविर
सीबीईयो पंकज जांगिड़ ने बताया कि ब्लॉक अनूपगढ़ में कुल 8 स्थान पर एफएलएन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है जिनमे बांडा कॉलोनी, 12 ए, नाहरावाली,3 एनडी, अनूपगढ़, 59 जीबी, 61 जीबी और अनूपगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित ट्रेनरो के द्वारा लगभग 400 अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी
राजकीय विद्यालय अनूपगढ में हुए शुभारंभ कार्यक्रम में सीबीईओ पंकज जांगिड़ के अलावा प्रभारी उपप्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पारीक, व्यवस्थापक उपप्रधानाचार्य मनीराम गुजवा, व्याख्याता आशु सिंह भाटी, प्रशिक्षक रविंद्र कुमार,व्याख्याता सहायक श्रेष्ठ जेटली,प्रयोगशाला सहायक हेमंत सिंह चारण,कर्मेंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।

Share:

More Posts

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122

                            गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा  चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर

History Gurudwara Fatehgarh@SH#EP=121

                                          गुरूद्वारा_फतेहगढ़_साहिब सरहंद जिला फतेहगढ़भारत के पंजाब राज्य में पटियाला से 50 किलोमीटर चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ 

History Gurudwara morinda@SH#EP=120

                                      कोतवाली मोरिंडा   गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब शहर के ऐतिहासिक महत्व को जोड़ता है। यह वह जेल (कोतवाली) थी जहां

History Gurudwara shedi@SH#EP=119

                                                   इतिहास गंगू ब्राह्मण सहेडी गंगू  एक ब्राह्मण, आनंदपुर साहिब में एक सेवादार था जो गुरु घर में