जिले की ग्राम पंचायत लखाहाकम एवं नगर परिषद द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में शिविर का आयोजन


अनूपगढ, 16 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद अनूपगढ़ द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11, 12 व 13 का शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले के रायसिंहनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लखाहाकम में शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान एलईडी वैन का नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से आमजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। इस अवसर पर सभी को विकसित भारत के संदर्भ में संकल्प ग्रहण करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर के दौरान हेल्थ स्क्रीनिंग कर आमजन को स्वास्थ्य संबंधित लाभ दिया। शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया तथा मौके पर ही कुछ योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन को सम्मानित भी किया गया।
नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को वार्ड नंबर 14, 15 व 16 का शिविर पीडब्ल्यूडी ऑफिस(पुरानी पंचायत समिति) तथा 18 जनवरी को वार्ड नंबर 17 व 18 का शिविर नगर परिषद भवन में आयोजित होगा।

Share:

More Posts

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122

                            गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा  चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर

History Gurudwara Fatehgarh@SH#EP=121

                                          गुरूद्वारा_फतेहगढ़_साहिब सरहंद जिला फतेहगढ़भारत के पंजाब राज्य में पटियाला से 50 किलोमीटर चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ 

History Gurudwara morinda@SH#EP=120

                                      कोतवाली मोरिंडा   गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब शहर के ऐतिहासिक महत्व को जोड़ता है। यह वह जेल (कोतवाली) थी जहां

History Gurudwara shedi@SH#EP=119

                                                   इतिहास गंगू ब्राह्मण सहेडी गंगू  एक ब्राह्मण, आनंदपुर साहिब में एक सेवादार था जो गुरु घर में