उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंदिर व्यवस्थापक होंगे सम्मानित-ADM

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

विशेष सजावट ,रंगोली, दीपदान और धार्मिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंदिर व्यवस्थापक, पुजारी होंगे सम्मानित

मंदिरों में होने वाली साज सज्जा, साफ-सफाई, धार्मिक कार्यक्रम के आधार पर होगा चयन

जिला एवं उपखंड स्तर पर दो मंदिरों का किया जाएगा चयन

अनूपगढ, 21 जनवरी। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विशेष, सजावट, रोशनी ,रंगोली, दीपदान, धार्मिक कार्यक्रम और साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनूपगढ जिले के विभिन्न राजकीय ,अराजकीय और प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों को उपखंड व जिला मुख्यालय स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ने बताया कि सभी उपखंड स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ मंदिर का चयन कर मंदिर के पुजारी , व्यवस्थापक या प्रन्यासी को 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर दो सर्वश्रेष्ठ मंदिरों का चयन कर मंदिर प्रबंधक/व्यवस्थापक/ पुजारी को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकेगा। दो मंदिरों में एक मंदिर जिले के प्रमुख लोकप्रिय मंदिरों में से तथा दूसरा सामान्य मंदिरों में से चयनित किया जाएगा।

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो