जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
अनूपगढ, 3 फरवरी। सुरक्षित स्कूल, सुरक्षित राजस्थान अंतर्गत जिले के राजकीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखरांवाली, बिलोचा वाली, विजयनगर में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी नेराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयनगर में साइकिल असेंबल कार्य का निरीक्षण कर अविलंब विद्यालयों में वितरण करने के लिए निर्देशित किया जिससे छात्राओं को साइकिल मिल सके। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम अंतर्गत आकलन -2, 6-7फरवरी की पूर्व तैयारी और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम 15 फरवरी को विभागीय निर्देश अनुसार आयोजित करने, बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया।