अनुपगढ पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे लुट के आरोपी इंद्रजीत उर्फ़ इंद्राज पुत्र रामचन्द्र जाती मेघवाल निवासी 24 ac घडसाना को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही हे आरोपी पर मोटर साइकल से फेरी लगाकर गांवो में चना छोला बेचने वाले रामकुमार पुत्र छिकाराम निवासी 2 ssm छतरगढ से अनुपगढ ओवरब्रिज पर रोककर तीन लोगो द्वारा लुट करने का आरोप हे दो अन्य आरोपी राजू सिंह व् ओमजीत उर्फ़ टल्ली को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चूका हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई