अनुपगढ-वार्ड न.15 निवासी नगरपालिका कर्मी देवीलाल पुत्र लालचंद जाती बाल्मीकि ने पुलिस थाना अनुपगढ में लिखित पत्र देकर क़ानूनी कारवाई की मांग की हे देवीलाल ने बताया की वह डयूटी पर गया हुआ था पीछे से उसके घरवाली पचास हजार नगदी व् सोने के जेबरात लेकर अपने पीहर चली गई घर आने पर उसे मालूम हुआ तो फोन से सम्पर्क करने पर सुसराल वाले दो लाख रूपये और मांग रहे हे नही देने पर दहेज के मामले में फसाने की धमकी दे रहे हे देवीलाल ने लिखित पत्र देकर कारवाई की मांग की हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई