अनुपगढ पुलिस CID(CB) व् BSF ने सयुंक्त कारवाई करते हुये अनुपगढ तहसील के गाँव 33 APD से हेरोइन बरामद की गई हे पुलिस अधीक्षक रमेश मोर्य ने बताया की प्रथ्वी सिंह पुत्र भादर सिंह के खेत से एक बड़ा पैकेट मिला जिसमे एक छोटा व् दो बड़े पैकेट थे जिसका वजन 2.5 किलोग्राम था हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12.50 करोड़ आंकी जा रही हे आशंका जताई जा रही हे की हेरोइन ड्रोन से गिराई गई हे पुलिस आगे की जाँच कर रही हे की यह हेरोइन किसके द्वारा भेजी गई हे और किसको सप्लाई की जानी थी