आरोपी विनोद कुमार RLP का कार्यकर्ता बताकर अनुपगढ में समस्याओ के समाधान हेतु कई बार कर चूका हे धरने प्रदर्शन
अनुपगढ पुलिस द्वारा कारवाई करते हुये एक साल से भगोड़े आरोपी विनोद कुमार पुत्र जेठा राम जाती मेघवाल निवासी 17 MKS मानकसर जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया हे आरोपी पर धारा 376, 376(2)(n),450,366,34 IPC में मुकदमा दर्ज हे आरोपी शातिर दिमाग का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने हेतु पिछले एक साल से फरार चल रहा था जिला पुलिस द्वारा आरोपी की सुचना देने हेतु दस हजार का इनाम घोषित किया था
ज्ञात रहे आरोपी विनोद कुमार पूर्व में अपने आप को RLP का कार्यकर्ता बताकर अनुपगढ CHC में डोक्टर की मांग को लेकर SDM कार्यलय के सामने कई बार धरने प्रदर्शन कर चूका हे विनोद कुमार हनुमानगढ़ निवासी होने के उपरांत अनुपगढ की समस्याओ को लेकर धरने प्रदर्शन करता था वही अनुपगढ विधायक सीट आरक्षित होने के कारण RLP की टिकट से विधायक बनने का दावा भी कर रहा था