इतिहास गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी
यह एतिहासिक गुरू द्वारा गुरू नानक देव जी से संबंधित हैं। सुलतानपुर लोधी पंजाब के कपूरथला जिले की तहसील हैं जो कपूरथला से 28 किमी, जालंधर से 50 किमी और चंडीगढ़ से लगभग 200 किमी दूर हैं।
वैसे तो इस शहर में बहुत सारे गुरूद्वारे हैं लेकिन सबसे मशहूर बेर साहिब हैं, इस जगह में एतिहासिक एक नदी जिसे पंजाबी में वेई नदी कहा जाता हैं, उसमें गुरू नानक देव जी रोज सनान करते थे और प्रभु भक्ति में लीन हो जाते थे, बेर के वृक्ष के नीचे बैठ कर सिमरन करते थे आज भी वह बेर का एतिहासिक वृक्ष मौजूद है, जिसके नाम पर ही गुरू द्वारा बेर साहिब पड़ा हैं। इस शहर में ही गुरू नानक देव जी ने जपुजी साहिब और मूल मंत्र की रचना की। इसी शहर में गुरू जी ने मोदीखाना में नौकरी की और 13-13 तोलते थे इसी शहर में गुरू जी के दोनों पुत्रों का जनम हुआ।
सिख में एतिहासिक में सुल्तानपुर लोधी का बहुत महत्व हैं।
By-janchetna.in