अनूपगढ, 20 नवम्बर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत सोमवार को विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ की विभिन्न ग्राम पंचायतो, राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानो और नगर परिषद अनूपगढ़ द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदान का संदेश दिया गया।
महाविद्यालयो द्वारा निकाली गई रैली
अनूपगढ़ ब्लॉक के राजकीय व निजी महाविद्यालय के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली को राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर 12 बजे से माता मोहनी देवी बेदी महाविद्यालय अनूपगढ से रवाना किया। रैली माता मोहनी देवी बेदी महाविद्यालय से शुरू होकर मतदाता जागरूकता सम्बधिंत नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर वापिस महाविद्यालय पहुँची। इस रैली में लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया व विद्यार्थियो ने ‘ मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगें वोट करेंगे’ नारा लगाया । सभी विधार्थीयों ने पीली पोशाक का उपयोग किया। इस दौरान सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील की। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय ईलसी/स्वीप कार्यक्रम प्रभारी राजपाल, माता मोहनी देवी बेदी महाविद्यालय प्राचार्य हरमंदर सिंह, त्रिलोका राम, जगमाल, सुनील, सतविंदर सिंह सहित अनूपगढ़ ब्लॉक के महाविद्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। वही सतरंगी सप्ताह के तहत घड़साना में वोटर रैली का प्रारम्भ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नई मण्ड़ी घड़साना से किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा हाथों में चुनाव संबंधी स्लोगन एवं तख्तियां लेकर “मताधिकार का प्रयोग करेगें वोट करेगें वोट करेगें” का नारा लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। वोटर रैली के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी घड़साना मदनलाल सेवटा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घड़साना गुरचरण सिंह संधु एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
नगर परिषद ने निकाली रैली
वही नगर परिषद अनूपगढ़ द्वारा अनूपगढ़ शहर में वोटर रैली एंड फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया। रैली नगर परिषद कार्यालय से मुख्य बाजार तक निकाली गई जिसमें सुरेन्द्र पुनियां अधिशाषी अभियन्ता (चूनाव प्रभारी), मनफुल राम कनिष्ठ अभियन्ता, श्रीमति बबीता शर्मा सहायक राजस्व निरिक्षक, शेरसिह अग्निशमन अधिकारी (चूनाव सहप्रभारी), कपिल जावा स्वच्छता निरिक्षक, पकंज सारस्वत, भारत सोनी, सुश्री डाली बाई व अन्य समस्त सफाई कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। रैली के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में भाग लेने हेतू आम जन को जागरूक किया गया।