निर्चाचन विभाग अनुपगढ द्वारा कारवाई करते हुए 241000 रूपये की नगदी जप्त की गई वाहन संख्या RJ-13CE 2718 में यात्रा कर रहे मुकेश गर्ग पुत्र छ्जूराम अग्रवाल गंगानगर निवासी से नगदी जप्त की गई निगरानी दल प्रभारी अनील कुमार वर्मा व् चेकपोस्ट पर तेनात सुरक्षाकर्मियो द्वारा रावला शेखड़ा चेकपोस्ट पर कारवाई की गई उक्त परेशानियों से बचने के लिए पचास हजार से ज्यादा की नगदी लेकर नही चले पचास हजार से ज्यादा नगदी होने पर सम्बधित दस्तावेज साथ रखे ताकि अनावश्यक रूप से होनी वाली परेशानियों से बचा जा सके
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई