अनुपगढ-श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक, जिला अनुपगढ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भगवन्तसिंह उर्फ निर्माण शातिर अपराधी था करीब साल भर पहले आरोपी भगवन्तसिंह उर्फ निर्माण ने महिला के साथ फ्रेन्डशीप की और फिर उसके साथ शादी करने का विश्वास दिलाकर उसे करीब 08 माह तक नई मण्डी घड़साना व अनुपगढ मे अलग-अलग किराये के मकानो मे रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिस आरोप मे पीड़ित महिला द्वारा पुलिस थाना अन ूपगढ मे दर्ज करवाए प्रकरण संख्या 453 दिनाक 07.07.2023 धारा 376, 420, 323, 341, 506, 120बी भारतीय दण्ड संहिता का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण मे श्री रायसिंह आरपीएस, अति0 पुलिस अधीक्षक, जिला अन ूपगढ एवं श्री रामेश्वर लाल आरपीएस, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त अन ूपगढ के सुपरविजन व निर्देशन मे गठित टीम श्री ईश्वर प्रसाद पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी अन ूपगढ , श्री पदमसिंह हैडकानि0 120, श्री कृष्ण कुमार कानि0 1122, श्री राजेश कुमार कानि0 2173, पुलिस थाना अन ूपगढ द्वारा प्रकरण मे वाछित आरोपी भगवन्तसिंह उर्फ निर्माण पुत्र हरबन्ससिंह जाति मजहबी उम्र 22 वर्ष निवासी ढानी 01 जे0एम0(बी), पोस्ट ऑफिस 15 एलएम, तहसील अन ूपगढ पुलिस थाना नई मण्डी घड़साना, जिला अन ूपगढ (राज0) के विरूद्ध जुर्म धारा 420, 376, 376(2)(ढ), 344 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान अदालत मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया है।

History of today Thursday 23 may 2024
आज का इतिहास गुरुवार 23 मई 2024 बैसाख शुक्ल पूर्णिमा CHC OPD 8