ANUPGARH NEWS-जिला कलक्टर ने मतदान केंद्रों पर मतदान दलों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जाएगा


अनूपगढ, 24 नवम्बर। जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दलों द्वारा शनिवार को होने जा रहे हैं राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर की जा रही आवश्यक तैयारियां का जायजा लेते हुए मतदान दलों को निर्देशित किया। फ्लैग मार्च के दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अधिकारियों ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए अपना वोट राजस्थान के उज्जवल भविष्य एवं विकास के लिए समर्पित करें तथा सभी को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर तथा आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके मद्देनजर यह मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष निर्वाचन पुलिस और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी।
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो