ANUPGARH NEWS-विधानसभा आम चुनाव 2023

अनुपगढ –विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ एवं रायसिंहनगर में मतदान संपन्न करवाने हेतु मतदान दलों को किया गया रवाना – मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर अधिकारियों ने चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना के लिए किया निर्देशित –विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ के 244 एवं रायसिंहनगर के 272 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान (फोटो सहित) अनूपगढ, 24 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान 25 नवम्बर को मतदान करवाने के लिये शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ एवं रायसिंहनगर में मतदान सम्पन्न करवाने हेतु मतदान दलों को सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ में तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात ईवीएम मशीन एवं चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर मतदान दलों को अनूपगढ़ एवं रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ श्रीधर चेरुकुरी, पुलिस पर्यवेक्षक श्री अरविंद कालिता, अनुवीक्षण पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार अगवाने, विधानसभा स्वीप प्रभारी एवं श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ श्री भवानी सिंह पवार, अनूपगढ जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार, एडीएम सुश्री प्रियंका तलानिया, एडिशनल एसपी श्री रायसिंह बेनीवाल, अनूपगढ़ रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, रायसिंहनगर रिटर्निंग अधिकारी भारती फुलफकर तथा विधानसभा स्वीप प्रभारी एवं घड़साना एसडीएम अमिता बिश्नोई द्वारा मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया जाकर मतदान बूथ के लिए रवाना किया गया। मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण, किया निर्देशित उक्त अधिकारियों ने मतदान दलों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि मतदान दलों को अपने निर्धारित रूट के अनुसार अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करवाने की तैयारी करनी है। उन्होंने बताया कि मतदान दल में व चुनाव में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपने परिचित या रिश्तेदार के नहीं जायेंगे, वे आवंटित मतदान केन्द्र पर रहकर अपने उतरदायित्वों को पूरा करेंगे। मतदान केन्द्र में भी मतदान दलों के ठहरने तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। चुनाव में लगे अधिकारी, कर्मचारी किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 25 नवम्बर 2023 को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की भली प्रकार से पालना सुनिश्चित की जाये। निर्धारित समय के अनुसार मतदान की सूचना समय-समय पर निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित करनी जरूरी है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा। कुल मतदान केंद्र एवं मतदाता श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) श्री अंशदीप ने बताया कि अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 244 मतदान केन्द्र है, जिनमें 18 शहरी व 226 ग्रामीण मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार रायसिंहनगर विधानसभा में 272 मतदान केन्द्र है, जिनमें 25 शहरी व 247 ग्रामीण मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि रायसिंहनगर विधानसभा में 268697 मतदाता है, जिनमें 140922 पुरूष, 127402 महिला, 12 ट्रांसजेण्डर तथा 361 सर्विस वोटर है। इसी प्रकार अनूपगढ़ विधानसभा में 245958 मतदाता है, जिनमें 129422 पुरूष, 116293 महिला, 7 ट्रांसजेण्डर तथा 236 सर्विस वोटर है।

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू