अनूपगढ, 16 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद अनूपगढ़ द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 11, 12 व 13 का शिविर अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले के रायसिंहनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लखाहाकम में शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान एलईडी वैन का नोडल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वागत किया गया। वैन के माध्यम से आमजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। इस अवसर पर सभी को विकसित भारत के संदर्भ में संकल्प ग्रहण करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर के दौरान हेल्थ स्क्रीनिंग कर आमजन को स्वास्थ्य संबंधित लाभ दिया। शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन का योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया तथा मौके पर ही कुछ योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आमजन को सम्मानित भी किया गया।
नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को वार्ड नंबर 14, 15 व 16 का शिविर पीडब्ल्यूडी ऑफिस(पुरानी पंचायत समिति) तथा 18 जनवरी को वार्ड नंबर 17 व 18 का शिविर नगर परिषद भवन में आयोजित होगा।

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन