पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलाल कडेला का हुआ प्रमोशन

अनुपगढ में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलालकडेला प्रमोट होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गये हे जिला कलक्टर अवदेश मीणा व् पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने रामेश्वरलाल के कंधो पर अशोक स्तंभ लगाकर बड़ी जुमेदारी उनके कंधो पर डाल दी हे रामेश्वरलाल कोरोनाकाल में भी अनुपगढ में बेहतरीन सेवाए दे चुके हे उसी के चलते उन्हें अनुपगढ जिला बनने पर दुबारा अनुपगढ पदस्थापित किया गया ताकि नवगठित जिले की कानून व्यवस्था सही डंग से सुचारू हो  रामेश्वरलाल पहले dsp हे जिन्हें अनुपगढ में दुबारा पदस्थापित किया गया हे वही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भी प्रमोट होकर dig बन गये हे पूर्व में भी अनुपगढ पद स्थापित रहते हुये सोहनलाल विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गये थे प्रमोशन के लिए अनुपगढ को शुभ मानते हुये  कर्मचारी व् अधिकारी अनुपगढ आना ज्यादा पसंद करते हे

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो