अनुपगढ में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलालकडेला प्रमोट होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गये हे जिला कलक्टर अवदेश मीणा व् पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार ने रामेश्वरलाल के कंधो पर अशोक स्तंभ लगाकर बड़ी जुमेदारी उनके कंधो पर डाल दी हे रामेश्वरलाल कोरोनाकाल में भी अनुपगढ में बेहतरीन सेवाए दे चुके हे उसी के चलते उन्हें अनुपगढ जिला बनने पर दुबारा अनुपगढ पदस्थापित किया गया ताकि नवगठित जिले की कानून व्यवस्था सही डंग से सुचारू हो रामेश्वरलाल पहले dsp हे जिन्हें अनुपगढ में दुबारा पदस्थापित किया गया हे वही पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भी प्रमोट होकर dig बन गये हे पूर्व में भी अनुपगढ पद स्थापित रहते हुये सोहनलाल विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गये थे प्रमोशन के लिए अनुपगढ को शुभ मानते हुये कर्मचारी व् अधिकारी अनुपगढ आना ज्यादा पसंद करते हे

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन