जिला प्रभारी सचिव तथा जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत 2 जीबी व 30 अपीडी में लगे शिविर का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान योजनाओं से अधिकाधिक लोगो को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
अनूपगढ, 11 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जिले की अनूपगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत 30 अपीड़ी, श्री विजयनगर के 2 जीबी एवं रायसिंहनगर के उडसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा एवं जिला कलक्टर श्री अवधेश मीणा द्वारा ग्राम पंचायत 2 जीबी व 30 अपीड़ी के शिविर का निरीक्षण कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में जिला प्रभारी सचिव श्री देथा की ओर से आमजन को 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संबंध में संकल्प दिलाया गया। शिविर में आमजन को योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव श्री देथा एवं जिला कलेक्टर श्री मीणा ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया साथ लाभार्थियों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स एवं मेडिकल केम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन एवं योजनाएँ प्रदर्शित की गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, धरती कहे पुकार के’ के तहत कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा पौष्टिक थाली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। शिविर के दौरान प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर ने क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पौधा और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। उसके बाद शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचित नागरिकों को योजना में पंजीकृत किया गया। शिविर में उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का आमजन को लाभ दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई भी मौजूद रही।