शिविरों में आमजन को फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देकर किया गया लाभान्वित
अनूपगढ, 23 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को अनूपगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 11 पी एवं 12 एबी में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को प्रभावित किया गया। ग्राम पंचायत 11 पी में आयोजित शिविर में पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी, नगर परिषद उपसभापति सतपाल मुंजाल, सरपंच गुरमीत सिंह चहल एवं तहसीलदार राजेंद्र चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता वैन का स्वागत कर शिविर का शुभारंभ किया। इसी तरह ग्राम पंचायत 12 एबी में आयोजित शिविर में नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रियंका बैलान, उपसभापति सतपाल मुंजाल, पूर्व विधायक संतोष बावरी एवं सरपंच वासुदेव इत्यादि ने वैन का स्वागत कर शिविर का आरंभ किया। शिविर में वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन एवं योजनाएँ प्रदर्शित की गई। शिविर में आमजन को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, धरती कहे पुकार के’ के तहत कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शिविर में हेल्थ कैंप लगाकर आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से उन्नत खेती के संबंध में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं नैनो फर्टिलाइजर सहित अन्य जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, महिलाओं, खिलाड़ियों एवं कलाकारों को पौधा और सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े पंपलेट और बुकलेट का वितरण कर योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचित नागरिकों को योजना में पंजीकृत किया गया। शिविर में उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का आमजन को लाभ दिया गया।

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन