जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत नाहरावाली का किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत भवन, पीएचसी एवं राजकीय विद्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा–निर्देश

अनूपगढ, 7 फरवरी। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा द्वारा बुधवार को अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नाहरावाली के ग्राम पंचायत भवन, राजकीय अस्पताल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत भवन में जिला कलेक्टर सुने ग्रामीणों के फरियाद, परिवादों के शीघ्र निस्तारण के लिए दिया आश्वासन

ग्राम पंचायत भवन में की जनसुनवाई, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचने पर सरपंच वीराराम शीला एवं मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हेतराम ज्याणी द्वारा साफा पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्री मीणा द्वारा जनसुनवाई कर विभिन्न परिवाद प्राप्त कर संबंधितों को अविलम्ब पालना रिपोर्ट से अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य एवं विकास योजनाओं की समीक्षा भी की। इस मोके पर ग्रामीणों की ओर से अनूपगढ़–नाहरावाली सड़क की क्षतिग्रस्त हालात के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उपस्थित ग्रामवासियों ने ग्राम पंचातय के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिसे हेतु विकास अधिकारी, अनूपगढ व अन्य संबंधितों को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पंचायती राज अधिकारियों / कार्मिकों से प्रधानमंत्री आवास योजना में भुगतान से लम्बित लाभार्थियों के भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वार्षिक सत्यापन से वचिंतों का सत्यापन यथाशिघ्र करवाने, जनता जल योजना में इत्यादि पंचायत स्तरीय योजनाओं में निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर विकास अधिकारी सुशील कुमार डाबला, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार यादव, सहायक कृषि अधिकारी खींव सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार, पटवारी भीमसेन, अनिल कुमार मीणा, भंवरसिंह, कनिष्ठ सहायक अभिषेक मीणा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरावाली का निरीक्षण किया जहां उन्होंने चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश से जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना जिसमें पीएचसी स्तर पर हो रही 15 तरह की जांचों सहित स्टोर में दवाईयों के स्टॉक आदि की जानकारी ली। ओपीडी व आईपीडी रिकॉर्ड के निरीक्षण के बाद पीएचसी स्तर पर संचालित टीकाकरण, वार्ड आदि का निरीक्षण किया।

राजकीय विद्यालय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कक्षा 10 एवं 12वी के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया एवं मात्रात्मक एवं गुणात्मक परिणाम हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की सफल तैयारी एवं कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने विद्यालय की कम्प्यूटर लेब, वोकेशनल लेब, डिजीटल लेब व पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा विद्यालय प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद को पुस्तकालय की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित पुस्तकालय एवं वाचनालय का निरीक्षण कर मौके पर पढ़ाई कर रहे युवाओं से बातचीत की।

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू