अनुपगढ-विधुत कर्मचारी संग ने विभिन्न मांगो को लेकर विभाग के अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर उपार्जित अवकाश व् यात्रा भत्ता देने की मांग की हे संग ने बताया की बाँडा कलोनी सब स्टेशन का ठेका पूर्ण होने पर तकनीकी कर्मचारीओ से चोबीस घंटे डयूटी करवाई जा रही हे जिससे राजस्व वसूली व् सप्लाई व्यवस्था प्रभावित हो रही हे कर्मचारी संग ने बताया की कार्यलय में पर्याप्त मंत्रालयिक कर्मचारी होने के उपरांत तकनीकी कर्मचारियों को कार्यलय में लगा रखा हे संग ने मांग की हे की बाँडा सब स्टेशन पर तीन तकनीकी कर्मचारी लगाए जाये ताकि व्यवस्था दुरुस्त बनाई जा सके इस मोके पर विधुत कर्मी प्रेमसुथार संजय वर्मा राजेश महला प्रकाश राजकुमार मोजूद रहे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई