“भारत भ्रमण का अनुभव#EP=01”

“जनचेतना भारत भ्रमण day-1

उदेश्य-भारत को देखना दिखाना समझना समझाना इतिहास से रूबरू करवाना
दिनाक 28-11-2023 को जनचेतना टीम द्वारा भारत भ्रमण का विचार किया गया और रूट मेप तेयार कर तुरंत तेयारिया शुरू कर दी गई 29-11-2023 को अनुपगढ उपखंड अधिकारी सुमित्रा विश्नोई CMHO डॉ.नीरज अरोड़ा BCMO डॉ.दिनेश CHC प्रभारी डॉ.राहुल जेन फुटेला एजेंसी अशोका रेडियोज धरना किंग शमशेर सिंह राम सूर्यवंशी सहित अनेक प्रतिभाओ की शुभकामनाओ लेकर फुटेला जी से व् पेंटर से स्कूटी तेयार करवाकर दोपहर दो बजे रवानगी ली गई

जो रायसिंहनगर होती हुई रात्रि अँधेरा होने के करण रास्ता भटकने से 77 किलोमीटर का सफर कर रात आठ बजे मुकलावा पहुंच गई जहा गोशाला में रात्रि विश्राम किया गया रास्ते में भाम्बु होस्पिटल से हनुमान धायल सहित अनेक प्रतिभाओ से मुलाकात की गई मुकलावा गोशाला प्रबन्धन से बातचीत की गई गोशाला विजित की गई गोशाला कर्मियों द्वारा खूब महमान नवाजी की गई जो काबिले तारीफ हे मिली जानकारी अनुसार गोशाला कर्मियों को गोशाला अध्यक्ष द्वारा महमान नवाजी के सख्त आदेश दिए गये हे और वे गोशाला आने पर गोशाला कर्मियों से पूरी जानकारी लेते हे कहने का भाव जहां घर का मुखिया अलर्ट होता हे सख्त होता हे समर्पित होता हे वही सब व्यवस्थाए दुरुस्त होती हे।

“जनचेतना भारत भ्रमण day-2“

दिनाक 30-11-2023 सुबह आठ बजे मुकलावा से आगे की रवानगी ली गई पदमपुर होते हुये 93 किलोमीटर का सफर कर जनचेतना टीम शाम 6 बजे श्री गंगानगर पहुंची रास्ते में गाँव चुनावड का प्राचीन इतिहास तस्वीरे देखी

जनचेतना केमरे में केद की आगे चलने पर गंगानगर सडक किनारे गुरुद्वारा दुःख निवारण आया जानकारी मिली की यहा पर बाबा उपकार सिंह जी विकलांग होने के उपरांत पचास गरीब असहाय अनाथ बचों का पालन पोषण कर रहे हे उच्च शिक्षा के साथ साथ सीखी का भी पाठ पढ़ा रहे हे बाबा उपकार सिंह जी व् बचों से बातचीत करने के उपरांत हम गंगानगर हेतु रवाना हो गये

गंगानगर अश्व मेला लगा हुआ था उसका आनद लिया वापिस आते वक्त मुख्य गेट पर स्टाल लगी हुई थी जिसके मालिक ने निवेदन किया बाबु जी साडे ते वि क्रपा कर दो बाबु जी सोडे हथ डोर हे कोई नी मान तान कर द्यांगे जूस पियोंगे मुंडया दो गिलास जूस ला स्टाल वाले ने प्रेम से इतना बांध दिया की हमे केमरा चलाना ही पड़ा स्टाल वाला खुश होकर वोला बाबु जी समोसे खायोगे मेने बोला में तला हुआ कम ही खाता हु बोला मुंडया फ्रूट जाट बना बाबु जी के लिए मेने सोचा छोटी सी कटोरी में लायेगा कोई बात नही खा लेंगे लेकिन स्टाल वाला थाली भरकर लाया और हमे प्रेम से सारा खिलाया

अपना नंबर दिया बोला पंजाब में कही भी कोई दिकत आए फोन कर देना तुरंत गाड़ी लेकर पहुंच जाऊंगा मजदूरी करने वाला गरीब आदमी पुरे पंजाब मेर गरीब लडकी की शादी में फ्री स्टाल लगाता हे कोई लेबर गाड़ी खर्चा नही बोला बाबु जी राजस्थान में भी कोई अति गरीब लडकी की शादी हो तो सेवा का मोका देना जरुर देना भाव जो आनद गरीब महनत कश के पास आता हे वो आपको आमिर के पास नही मिलेगा रात्रि विश्राम मेरे सुसराल गंगानगर में किया गया ।

शेष आगे………………………………..

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू