अनूपगढ़ मे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ शुरू,मतदान दलों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव 2024 मैं निष्पक्ष और सफल चुनाव का आयोजन करवाने के लिए निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर अनूपगढ़ के एमएमडी बीएड कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में मतदान करवाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज इस प्रशिक्षण शिविर का सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला स्तरीय ट्रेनरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। आज प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 272 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि आज प्रशिक्षण के दौरान 3 डीएलएमटी और 21 एएलएमटी के द्वारा 272 अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन का प्रायोगिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि ट्रेनरो के द्वारा मतदान दल अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान शुरू करने से पहले मॉक पोल करने की विधि के बारे में बताया गया, इसके साथ-साथ मतदान के दौरान अगर ईवीएम में कोई खराबी आती है तो उसे किस तरह से बदला जाना है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम को सील कर पैक करने की विधि के बारे में भी आज प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग के द्वारा दिए गए पर प्रपत्रों के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि आज प्रशिक्षण शिविर में कुल 272 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे हैं उनमें से जिनके डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं उनके लिए सुविधा केंद्र की स्थापना भी प्रशिक्षण शिविर स्थल पर की गई है।
सहायक रिटर्निग अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण शिविर स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा के चुनाव निष्पक्ष और निर्भीक रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्देश दिए।

Share:

More Posts

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126

                                 इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल

History Gurudwara budhajohah@SH#EP=125

                                                     इतिहास गुरुद्वारा बुढा जोहड़ गुरुद्वारा बुढा जोहड़  भारत के राजस्थान के श्री गंगानगर   जिले के रायसिंह नगर तहसील में डाबला गाँव

History Gurudwara Alamgir@SH#EP=124

                इतिहास गुरुद्वारा आलमगीर लुधियाना दिशा गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब आलमगीर लुधियाना जिले के आलमगीर गांव में

History Gurudwara Machhiwada@SH#EP=123

                                                               इतिहास गुरुद्वारा  माछीवाड़ा  माछिवाडा भारतीय राज्य पंजाब के लुधियाना जिले में विकासशील शहरों में से एक है । माछीवाड़ा गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े गुरुद्वारा