अनूपगढ, 14 नवम्बर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर मंगलवार को जिला कलेक्टर व उपखंड कार्यालय सहित जिलेभर के विभिन्न राजकीय कार्यालयो में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल सहित कार्यालय कर्मचारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री नेहरू को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया तथा उनके विचारों एवं मूल्यों को अपना कर उनके दिखाएं रास्ते पर चलने का आह्वन किया। इसी तरह उपखंड कार्यालय घड़साना में उपखंड अधिकारी श्रीमती अमिता बिश्नोई द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री नेहरू को पुष्पांजलि भेंट की गई।

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन