विकसित भारत संकल्प यात्रा
अनूपगढ, 17 जनवरी। विकसित भारत संकल्प पर यात्रा के तहत नगर परिषद द्वारा अनूपगढ़ शहरी क्षेत्र में लगातार शिविर लगाकर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत वार्ड नं 13, 14 व 15 का फॉलोअप शिविर सार्वजनिक निर्माण विभाग(पुरानी पंचायत समिति) में आयोजित किया गया। शिविर में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का प्रसारण किया गया। शिविर मे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आम जन को जानकारी दी गई। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने आमजन को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ स्क्रीनिग कैंप लगाया गया जिसके माध्यम से आमजन का हेल्थ चेकअप किया गया। शिविर में श्रीमती पूजा शर्मा आयुक्त नगर परिषद, सुरेंद्र पूनिया नगरपरिषद अधिशासी अभियन्ता, नरेश बवेजा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अनिल कुमार विश्नोई, शेर सिंह अग्नि शमन अधिकारी, पंकज कुमार, चानन राम, विक्रम, जगदीश कुमार सहायक कर्मचारी एवम वार्ड पार्षद सन्नी धायल, नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल नेता सहित आमजन उपस्थित रहे।
18 व 19 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर
नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी को वार्ड नंबर 17 व 18 का शिविर नगर परिषद भवन में आयोजित होगा। इसी तरह 19 जनवरी को हरिसिंह बेदी स्कूल में वार्ड नं 19, 20 व 21 का शिविर लगेगा।