विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने की समीक्षा
अनूपगढ, 8 जनवरी। जिला कलेक्टर श्री अवधेश मीणा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में पात्रता रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने यह निर्देश सोमवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों एवं योजनाओं में हुए रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए अधिकारी नियमित एवं प्रभावी मॉनीटरिंग करें तथा स्वयं शिविरों का अवलोकन कर प्रगति लाएं। यात्रा का समुचित प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे तथा अधिकतम लोगों तक योजनाओं की पहुंच हो।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में एडीएम सुश्री प्रियंका तलानिया, सीएमएचओ डॉ. नीरज अरोडा, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती पूजा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीओआईटी एसीपी भावना बिश्नोई, डीएसओ ईआई सरोज बिश्रोई, अनूपगढ़ रोडवेज आगार की डिएम श्रीमती किरण, पीएचईडी विभाग के एक्सईएन जितेंद्र जाम्ब, सीडीपीओ सहदेव कुमार, डीआईसी दिव्या शर्मा, बीएसओ सुश्री सरीना, पंचायती राज विभाग से मुकेश कुमार व सीबीईयो पंकज कुमार सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।