अनुपगढ-सुनहरा सिख इतिहास बच्चे बच्चे तक पहुँचाने के उदेश्य से जनचेतना द्वारा शारदा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विधालय से इसकी शुरुयात की गई अनुपगढ adm ओमप्रकाश सहारण जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार सिख इतिहास की प्रतियाँ दी व् कुर्बानियों से भरे सुनहरे सिख इतिहास को पढ़ने हेतु प्रेरित किया
adm ओमप्रकाश ने जनचेतना की इस मुहीम की सराहना करते हुये कहा की जनचेतना द्वारा एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का भ्रमण कर चार माह की कड़ी महनत कर को बड़े ही अच्छे तरीके से सिख इतिहास प्रस्तुत किया हे adm ने बताया की ऐसे मिशन में धन की भी आवश्यकता होती हे जनचेतना की भावना व् महनत को देखते हुये जनचेतना का मिशन और आगे बड़े और बचों को इसका लाभ मिले इसके लिए में उन्होंने प्रशासनिक व् निजी तोर पर हर संभव सहयोग का भी आश्वाशन दिया
नगर परिषद सभापति प्रियंका बेलान ने भी जनचेतना मुहीम की सराहना करते हुये बताया की सिख इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ हे बेलान ने बताया की देश और धर्म को बचाने के लिए सिख इतिहास में बडो ने ही नही मात्र सात साल नो साल के छोटे छोटे मासूम बच्चों ने भी अपनी कुर्बानिया दी हे मासूम बच्चों की कुर्बानियों का सम्मान करते हुये देश के प्रधानमंत्री महोदय ने बाल दिवस भी घोषित किया हे आजकल के बच्चे सिख इतिहास से बेमुख होते जा रहे हे जनचेतना द्वारा सुनहरा सिख इतिहास पहुँचाने की मुहीम काबिले तारीफ हे जनचेतना टीम को नगर परिषद में आमंत्रित कर सभी पार्षद साथियों सहित उन्हें भी सुनहरे सिख इतिहास की प्रतिया देने का अनुरोध किया हे ताकि सिख इतिहास को पढकर और गहराइ से समझा जा सके सुनहरे सिख इतिहास की प्रतिया बच्चों को सोपते हुये सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधिओ गणमान्य नागरिकों ने सिख इतिहास का सत्कार करते हुये सिख मर्यादा अनुसार अपने अपने सिर को ढक लिया ताकि इससे समाज व् देश में एक अच्छा संदेश जाये
जिला प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश जोसन ने जनचेतना मिशन की सराहना करते हुये बताया की पर्यावरण सरक्षंन व् यातायात नियमों की पालना का संदेश देते हुये जनचेतना टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक बाइक से 18 दिन में 1800 किलोमीटर की यात्रा कर 25 एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का भ्रमण कर मोके पर जाकर वास्तविक सिख इतिहास संग्रहन कर दस गुरु साहिबान चार साहिबजादो पांच प्यारे पांच तख्त पन्द्रह भगतों ग्यारह भट्टों सोलह शहीदों तेरह सिख शख्सियत चालीस एतिहासिक गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब का इतिहास पूर्ण विवरण चार माह तक दिन रात कड़ी महनत कर तकरीबन दो सो पेज पर 115 एपिसोड लिखे गये हे सिख इतिहास पढने का इच्छुक कोई भी बच्चा या नागरिक जनचेतना से संपर्क कर पीडीएफ या प्रिंट निशुल्क ले सकता हे उक्त इतिहास janchetna.in पर भी उपलब्ध हे
शारदा स्कुल के प्रधानाचार्य राज बहादुर ने बताया की जनचेतना द्वारा तकरीबन दो सो पेज का सुनहरा सिख इतिहास लिखकर बच्चों को निशुल्क दिया जा रहा हे इस पुनीत कार्य की उनके स्कुल से शुरुयात की गई हे
जनचेतना का आभार व्यक्त कर हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया वही उन्होंने बच्चों को भी सुनहरा सिख इतिहास पढने हेतु प्रेरित किया
इस मोके पर पंचायत समिति प्रधान पति गोपाल डागला जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बठला महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित मास्टर मलकीत सिंह गिल निजी शिक्ष्ण संस्थान के अध्यक्ष रतीराम बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत रमेश चुघ भजनलाल कामरा सरपंच LC डाबला भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे अभिवावक मोजूद रहे