– मतदाता जागरूकता के लिए निकाला गया महिला मार्च
अनूपगढ, 21 नवम्बर। विधानसभा आमचुनाव 2023 के अन्तर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जाग्रत करने एवं चुनाव गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में चलाये जा रहे विशेष स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संतरगी सप्ताह के छठे दिन महिला रंगोली एवं महिला मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत समिति घड़साना में नारंगी रंग कि वेशभूषा धारण की हुई आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा, सहयोगिनी एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा पंचायत समिति प्रांगण में रंगोली बनाई गई तथा हाथो में बैनर एवं स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर “वोट करूंगी तभी तो बढूंगी” के नारे लगाते हुए महिला मार्च निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया। महिला मार्च को स्वीप प्रभारी विधानसभा अनूपगढ़ अमिता बिश्नोई तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी गुरचरण सिंह संधु द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई