“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=16”
दिनाक 14-12-20 23 को सुबह आठ बजे जनचेतना टीम अलमगीर से गुरु गोविन्द सिंह मार्ग से आगे के भ्रमण हेतु रवाना हुई रास्ते में गुरुद्वारा टक्कर साहिब आया जहा हमारी मुलाकात तरनादल के मुखी जथेदार बाबा कुलवंत सिंह से हुई उन्होंने गुरुद्वारा टक्कर साहिब व् गुरुगोविन्द साहिब का इतिहास विस्तार से बताया चाय लंगर ग्रहण करने स्कूटी चार्ज करने के उपरांत हम बठिंडा हेतु रवाना हो गये 160 किलोमीटर का सफर तय कर हम शाम छ बजे बठिंडा पहुंच गये रात्रि विश्राम बठिंडा में किया
“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=17”
दिनाक 15-12-20 23 को सुबह आठ बजे हम बठिंडा का किला देखने के उपरांत आगे के भ्रमण हेतु रवाना हो गये भ्रमण करते हुये हम शाम पांच बजे मेरे जन्म स्थान सालीवाला पहुंच गये रात्रि विश्राम सालीवाला में किया
“जनचेतना भारत भ्रमण DAY=18”
दिनाक 16-12-2023 सुबह आठ बजे रवाना होकर अठारह दिन में इलेक्ट्रोनिक स्कूटी से दो हजार किलोमीटर का आनदमई सफलतापूर्वक सफर तय कर शाम सात बजे अनुपगढ घर वापिस पहुंच गये दुसरे चरन का भ्रमण शीग्र शुरू किया जायेगा व् भारत का सुनहरा इतिहास आप तक पहुंचाया जायेगा भारत भ्रमण के दोरान एतिहासिक गुरुद्वारो का भ्रमण किया गया उनका पूरा इतिहास लोकेशन व् अन्य जानकारी जनचेतना साईट पर प्रकाशित की जाएगी
By-Malkeet Singh Chahal