मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम : ग्राम पंचायत 2 पीजीएम-बी में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह

कार्यक्रम में बीमित किसानों को सौंपी गई प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी

अनूपगढ़, 02 फरवरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ कार्यक्रम के तहत पोलिसी वितरण जिले में आज से शुरू हुआ। जिला स्तरीय समारोह 2 पीजीएम–बी ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी, विशिष्ट अतिथियों के रूप में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा देवी डागला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारन शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में “मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ” के बैनर का विमोचन किया तथा किसानों को पॉलिसी वितरित की। अतिथियों ने अधिक से अधिक संख्या में किसानो से फसल बीमा पॉलिसी प्राप्त करने की अपील की। मौके पर उपस्थित किसानों को रबी 2023-24 की बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक संतोष बावरी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रतिकूल मौसम से किसानों के फसल खराब से हुए नुकसान की पूर्ति करना है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने कहा कि नुकसान की स्थिति में पूर्ण सजगता के साथ तय समय अवधि में क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल एप के माध्यम से नुकसान के सबूतों के साथ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाए। ऑनलाइन के अतिरिक्त बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर, कृषि विभाग , बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को लिखित में शिकायत दे सकते है।
पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी सुरजीत कुमार, रामनिवास गोदारा, भानूप्रकाश , श्रीमती विजय लक्ष्मी, गौरी शंकर मांझू, विभाग के अधिकारियों के साथ बीमा कंपनी प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित रहें।

29 फरवरी तक सभी पटवार मंडलों में आयोजित होगा कैंप
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेशचंद्र बराला ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2023-24 में जिले में ऋणी किसानों का बीमा बैंकों द्वारा 31 दिसंबर 2023 तक कर व 15 जनवरी 2024 तक पॉलिसी का निर्माण किया गया है। बैंकों द्वारा निर्मित पॉलिसियों का बीमा कंपनी क्षेमा द्वारा 29 फरवरी तक सभी पटवार मंडलों में ग्राम पंचायत भवन में कैम्प आयोजित कर कृषकों उनकी बीमा पॉलिसी सौंपी जाएगी।

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू