अनुपगढ-वार्ड न.15 निवासी नगरपालिका कर्मी देवीलाल पुत्र लालचंद जाती बाल्मीकि ने पुलिस थाना अनुपगढ में लिखित पत्र देकर क़ानूनी कारवाई की मांग की हे देवीलाल ने बताया की वह डयूटी पर गया हुआ था पीछे से उसके घरवाली पचास हजार नगदी व् सोने के जेबरात लेकर अपने पीहर चली गई घर आने पर उसे मालूम हुआ तो फोन से सम्पर्क करने पर सुसराल वाले दो लाख रूपये और मांग रहे हे नही देने पर दहेज के मामले में फसाने की धमकी दे रहे हे देवीलाल ने लिखित पत्र देकर कारवाई की मांग की हे

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन