विद्युत संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समझौता समिति की बैठक का आयोजन

बैठक में 21 प्रकरणों का किया गया निस्तारण

अनूपगढ, 16 जनवरी। जोधपुर डिस्काॅम के अनूपगढ – वृत कार्यालय में मंगलवार को विधुत अधिनियम, 2003 की धारा 135 से सम्बधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समझौता समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष श्री जगदीप सिंह पन्नु, अधीक्षण अभियंता जोधपुर डिस्काॅम, अनूपगढ समिति के सदस्य श्री आर. पी. वर्मा, अधिषाषी अभियंता (विजलेंस), श्री गंगानगर, श्री प्रेम कुमार वसुजा, लेखाधिकारी (पवस), अनूपगढ, श्री अनिल सिंघल, अधिषाषी अभियंता, अनूपगढ, श्री प्रेम कुमार वर्मा, सहायक लेखाधिकारी (ऑडिट) श्रीगंगानगर बैठक में मौजूद रहे। बैठक में कुल 22 प्रकरण रखे गये जिसमें से 21 उपभोक्ता उपस्थित हुए। उपस्थित हुए 21 उपभोक्ताओं में से रावला क्षेत्र से 02, श्रीविजयनगर क्षेत्र से 03, घडसाना क्षेत्र से 04, जैतसर क्षेत्र से 09, अनूपगढ क्षेत्र से 02 व रायसिंहनगर क्षेत्र से 01 कुल 21 उपभोक्ताओ के प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी गई है तथा 01 उपभोक्ता के प्रकरण को आगामी बैठक में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

Share:

More Posts

History Gurudwara Chamkaur Sahib@SH#EP=122

                            गुरुद्वारा चमकौर साहिब जिला रोपड़ यह एतिहासिक गुरुद्वारा  चमकौर साहिब के एतिहासिक युद्ध की गवाही भरता है| दिसंबर

History Gurudwara Fatehgarh@SH#EP=121

                                          गुरूद्वारा_फतेहगढ़_साहिब सरहंद जिला फतेहगढ़भारत के पंजाब राज्य में पटियाला से 50 किलोमीटर चंडीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ 

History Gurudwara morinda@SH#EP=120

                                      कोतवाली मोरिंडा   गुरुद्वारा श्री कोतवाली साहिब शहर के ऐतिहासिक महत्व को जोड़ता है। यह वह जेल (कोतवाली) थी जहां

History Gurudwara shedi@SH#EP=119

                                                   इतिहास गंगू ब्राह्मण सहेडी गंगू  एक ब्राह्मण, आनंदपुर साहिब में एक सेवादार था जो गुरु घर में