पिकअप केंटर यूनियन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर स्थाई स्टेंड की मांग की हे पिकअप केंटर यूनियन के जिला अध्यक्ष हेतराम प्रजापत ने बताया की अनुपगढ में लगभग सो के करीब पिकअप व् केंटर गाड़िया हे जो मॉल ढुलाई का काम करती हे हमारे पास गाड़ी खड़ी करने व् स्वंय के बेठने हेतु कोई जगह नही हे यहाँ तक की पीने के पानी तक की व्यवस्था नही हे इसलिए हम कलक्टर ऑफिस के पास इधर उधर गाड़िया खड़ी करते हे व् स्वंय सडक किनारे बैठकर जीवन यापन कर रहे हे वहा से भी प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा हे जिससे हमारा रोजगार पिट जायेगा इसलिए हमे कोई स्थाई जगह प्रदान की जाये ताकि हमारा रोजगार चलता रहे व् शहरवासियो को भी मॉल ढुलाई हेतु पिकअप व् केंटर की सुविधा मिलती रहे

History of today Thursday 23 may 2024
आज का इतिहास गुरुवार 23 मई 2024 बैसाख शुक्ल पूर्णिमा CHC OPD 8