पुलिस ने ठगी करने वाली गेंग को किया गिरफ्तार
अनुपगढ पुलिस कारवाई करते हुये ठगी करने वाली गेंग के फरार चल रहे आरोपी जयवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जाती राय सिख निवासी 17 ab अनुपगढ को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई कर रही हे जयवीर पर नोट दोगुने करने का झांसा देकर फर्जी पुलिस बुलाकर पचास हजार ठगी करने का आरोप हे गेंग के दो आरोपी गुरमीत सिंह व् जसविंद्र सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चूका हे