अनुपगढ पुलिस ने कारवाई करते हुये शातिर चोर काला सिंह उर्फ़ काला पुत्र बलकार सिंह जाती राय सिख निवासी किकरवाली जोहड़ी को गिरफ्तार किया हे आरोपी ने गुरुद्वारा बरुवाला गुरुद्वारा 6 डीडी घडसाना गुरुद्वारा भगवान सर गुरुद्वारा कीकर वाली जोहड़ी सहित अनेक चोरिया करना स्वीकार किया हे आरोपी ज्यादातर धर्मिक स्थल गुरुद्वारों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी अनुपगढ में किराये के मकान में रहता था और टेंट की दुकान पर मजदूरी करता था

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन