अनुपगढ पुलिस ने कारवाई करते हुये दो बदमाश गोरव सोनी पुत्र सूरज सोनी निवासी गुरदयाल कलोनी घडसाना व् नवीन कुमार गर्ग पुत्र सतीश कुमार जाती अग्रवाल निवासी सुंदर कलोनी घडसाना को गिरफ्तार किया हे बदमाश कई दिनों से राजूराम पुत्र गंगाराम जाती कुम्हार निवासी प्रेमनगर अनुपगढ की ढाणी चक 2 msr छुपे हुये थे बदमाश बड़ी वारदात करने की फ़िराक में थे जिन्हें पुलिस ने समय रहते दबोच लिया बदमाशो के विरूद्ध विभिन थानों में कई मामले दर्ज हे बदमाशो ने एक गेंग बना रखी हे पुलिस गेंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही हे

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126
इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल