अनुपगढ पुलिस ने कारवाई करते हुये चोरी करने वाली गेंग का पर्दाफास करते हुये आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गोपी पुत्र जसकरण सिंह जाती मजबी सिख निवासी 87 जीबी अनुपगढ व् मोनू पुत्र राम सरन जाती माली निवासी 87 जीबी को गिरफ्तार किया हे गुरप्रीत सिंह के पिता जसकरण सिंह को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था तीनों ने मिलकर मुख्य सडक पर किराने की दुकान की दीवार तोडकर रात्रि के समय चोरी की गई थी पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया हे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हे पूछताछ में और भी चोरी के खुलासे होने की उमीद हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई