“विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान का प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली किया शुभारंभ


– जिला स्तरीय कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में हुआ संपन्न
– अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना : जिला कलेक्टर
(फोटो सहित)

अनूपगढ, 16 दिसम्बर। केंद्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं योजनाओं संबंधी जागरूकता के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अभियान का विधिवत रूप से शनिवार को शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से राजस्थान में अभियान का आगाज किया गया है। अनूपगढ़ जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम और जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य रूप में श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सादुल शहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति करना है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलेगा जिसके तहत 17 दिसंबर को हरि झंडी दिखाकर जागरूकता वैन को रवाना किया जाएगा। जिले के लिए 3 जागरूकता वैन प्राप्त हुई है जो जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जाएगी। जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में जागरूकता वैन के माध्यम से आमजन को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीएम एवं जिला नोडल अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया, एडिशनल एसपी श्री रायसिंह बेनीवाल, श्री शरणपाल सिंह सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

17 व 18 दिसम्बर को इन ग्राम पंचायतों में जाएगी संकल्प यात्रा
जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प पर यात्रा पंचायत समिति क्षेत्र अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 54 जीबी में, घड़साना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 24 एएस-सी एवं 3 एसटीआर, रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 11 टीके एवं ठाकरी तथा श्रीविजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत 50 जीबी में पहुंचेगी। इसी तरह 18 दिसम्बर को यात्रा अनूपगढ की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर एवं 18 पी, घड़साना की ग्राम पंचायत 17 केएणडी-ए एवं 12 केएनडी, रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत भादवावाला एवं 30 पीएस-ए तथा श्रीविजयनगर की ग्राम पंचायत 4 जेएसडी एवं 1 एमएसडी में जाकर ग्रामीणों को भारत सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। इसी तरह यात्रा जिले की सभी ग्राम पंचायतो में भ्रमण करेगी।

Share:

More Posts

ramlila anupgarh

रामलीला अनुपगढ श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र अनुपगढ द्वारा रामलीला का शानदार आयोजन किया जा रहा हे कल लीला का

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो