लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर BLO द्वारा घर घर जाकर मतदाता पर्चिया दी गई वही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु अपील भी की जा रही हे भाग संख्या 42 के BLO मांगीलाल ने बताया की वार्ड से नाम पता पूछकर सभी मतदाताओ के घर तक पर्चिया पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हे फिर भी कोई मतदाता के पास पर्चिया नही पहुंच पाती हे तो वे BLO से सम्पर्क कर मतदाता पर्चिया ले सकता हे वही मतदान के दिन मतदान केंद्र पर भी BLO मोजूद रहेंगे मतदान के दिन भी मतदाता BLO से अपनी मतदाता पर्ची ले सकते हे
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई