अनूपगढ-दिनांक 30 दिसम्बर से ,2जनवरी 2024तक दिल्ली के ताल कटोरा इनडोर स्टेडियम में छोटे बच्चों के जूड़ो कराटे नेशनल चैम्पियनशिप में स्वामी विवेकानंद इंगलिश मीडियम स्कूल की छात्र छात्राओं ने बाजी मारी और ,4 गोल्ड ,दो सिलवर व दो ब्रांज मेडल जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया ! इन सब छात्र छात्राओं की प्रशिक्षक सुश्री सुमनदीपकौर जम्मू ने जूड़ो कराटे में पारंगत किया था और इन बच्चों को लेकर दिल्ली गयी थी ! कोच सुमनदीप व विद्यार्थियों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की ओर से अनूपगढ के 9 बच्चों ने भाग लिया था !दो बहनें तपस्या चौधरी ,भव्या चौधरी ,मोक्षिका पारीक व गिरिराजसिंह राठोड़ ने स्वर्ण पदक जीत कर अनूपगढ का नाम रोशन किया !कीर्ति मीठिया, ,भवांशी व कपिल ने सिलवर मेडल और निष्ठा व सत्येन्द्र ने कांस्य पदक हासिल किया !
ज्ञात रहे कि इस बाल प्रतियोगिता में असम ,बिहार ,छत्तीसगढ , हरियाणा ,झारखंड ,केरला ,मध्यप्रदेश ,मणिपुर ,मिजोरम ,पंजाब ,नगालैंड ,त्रिपुरा ,और राजस्थान की टीमों ने भाग लिया था ! अनुपगढ का परचम लहराकर जेसे ही दिल्ली से अनूपगढ रोडवेज बस से बाल खिलाड़ी अनुपगढ पहुंचे तो उनके अभिभावकगण व गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों का माल्यार्पणकर मिठाई खिलाकर भावभीना स्वागत किया और आशीर्वाद दिया !
उल्लेखनीय है कि कराटे कोच सुमनदीपकौर जम्मू व उसके भाई हरप्रीतसिंह जम्मू दोनों अंतर्राष्ट्रीय जूड़ो कराटे गोल्ड मैडलिस्ट खिलाडी है ! सुमनदीपकौर जम्मू पहले भी अनेक खिलाड़ियों को दिल्ली श्रीगंगानगर व अन्य शहरों में आयोजित इस खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जिताने का श्रेय ले चुकी हैं !

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन