जनचेतना टीम द्वारा पंजाब के विभिन्न गुरुद्वारों का भ्रमण कर सिख इतिहास से प्रभावित होकर सिख इतिहास को जन जन तक पहुँचाने हेतु दस गुरु साहिबान चार साहिबजादे पांच प्यारे पांच तख्त पन्द्रह भगत ग्यारह भट्ट शहीद साहिबान व् चालीस ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब का इतिहास लिखा गया हे नानक शाही कलेंडर अनुसार चेत्र मास की संग्राद नये वर्ष के शुभारम्भ पर गुरुद्वारा सिंघ सभा अनुपगढ में सिख इतिहास पोस्टर का विमोचन किया गया इस मोके पर जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बठला गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार जंगीर सिंघ जी गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई हरपाल सिंघ हेड रागी भाई दलीपसिंह सिंघ बाबा वीर सिंघ जगतार सिंघ पटवारी प्रकाश सिंघ जोसन मुकंद सिंघ मास्टर सहित सिख समाज के अनेक गणमान्य नागरिक व् सिख संगत मोजूद रही जनचेतना के अध्यक्ष मलकीत सिंह चहल ने बताया की सिख गुरुओ की हिंदुस्तान को बड़ी देन हे धर्म व् देश के लिए हजारों सिखों ने अपनी कुर्बानिया दी हे आजकल के बच्चे सिख इतिहास से बेमुख होते जा रहे हे जनचेतना द्वारा बच्चे बच्चे व् जन जन तक सिख इतिहास पहुँचाने व् कुर्बानियों से भरे सिख इतिहास से रूबरू करवाने के प्रयास किए जायेंगे चहल ने बताया की कोई भी बच्चा या नागरिक सिख इतिहास पढने का इच्छुक हो तो janchetna.in पर देख सकता हे या 9983046444 पर संपर्क कर निशुल्क पीडीएफ या प्रिंट ले सकता हे जनचेतना की और से सिख इतिहास निशुल्क दिया जायेगा

History of today Thursday 23 may 2024
आज का इतिहास गुरुवार 23 मई 2024 बैसाख शुक्ल पूर्णिमा CHC OPD 8