गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा

एडीएम की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन

अनूपगढ, 15 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियो को लेकर कार्यवाहक एडीएम श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह के सफलता पूर्वक आयोजन के संबंध में समारोह की पूर्व तैयारीयो एवं जिला कलेक्टर द्वारा आवंटित विभागवार जिम्मेदारियों की एडीएम द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जिले की स्थापना के बाद यह पहला जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह होगा जिसके सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यवाहक एडीएम श्रीमती बिश्नोई ने बताया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9:15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान का होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि की ओर से परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर की ओर से महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया जाएगा। मार्च पास्ट में पुलिस, एनसीसी, स्काउट, कॉलेज एवं विद्यालयों के छात्र/छात्राओं की टुकड़ियां, स्टूडेंट पुलिस कैडेट और होमगार्ड की टुकड़ियां शामिल होंगी। मार्च पास्ट के बाद झांकियां एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व योगाभ्यास का आयोजन होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको, परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले एवं राज्य एवं जिला मेरिट में शामिल मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय अनूपगढ़ में शाम 4:00 सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पूर्व संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा।
इस दौरान बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, डीएसपी रामेश्वर लाल, बीसीएमओ डॉ दिनेश, पीआरओ श्रीमती ज्योति, बीएसओ सरीना, एक्सईएन सुरेंद्र पूनिया एवं जेईएन मनफूल राम मौजूद रहे।

Share:

More Posts

History Gurudwara akk sahib@SH#EP=126

                                 इतिहास गुरुद्वारा अक्क साहिब कोलायत राज. भारत के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में कोलायत हे जहा कपिल

History Gurudwara budhajohah@SH#EP=125

                                                     इतिहास गुरुद्वारा बुढा जोहड़ गुरुद्वारा बुढा जोहड़  भारत के राजस्थान के श्री गंगानगर   जिले के रायसिंह नगर तहसील में डाबला गाँव

History Gurudwara Alamgir@SH#EP=124

                इतिहास गुरुद्वारा आलमगीर लुधियाना दिशा गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब आलमगीर लुधियाना जिले के आलमगीर गांव में

History Gurudwara Machhiwada@SH#EP=123

                                                               इतिहास गुरुद्वारा  माछीवाड़ा  माछिवाडा भारतीय राज्य पंजाब के लुधियाना जिले में विकासशील शहरों में से एक है । माछीवाड़ा गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े गुरुद्वारा