“विकसित भारत संकल्प यात्रा” का 27 दिसम्बर तक का रूट चार्ट जारी

अनूपगढ, 17 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सिलसिलेवार शिविर का आयोजन होना प्रारंभ हो चुका है। 16 दिसंबर से शुरू हुए शिविरो का समापन 25 जनवरी को होगा। शिविरों को लेकर जिले की पंचायत समिति अनूपगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर व श्रीविजयनगर द्वारा 27 दिसम्बर तक का रूट चार्ट जारी किया गया है।

अनूपगढ पंचायत समिति का रूट चार्ट
जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 4 एमएसआर व 18 पी मे, 20 दिसम्बर को 12 एच व 11 पी, 22 दिसम्बर को 8 केबी व 6 पी, 23 दिसम्बर को 15 ऐबी व 12 ऐबी तथा 27 दिसम्बर को 2 पीजीएम-बी व 9 एलएम-बी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचेगी और शिविर लगाया जाएगा।

घड़साना पंचायत समिति
जिला कलेक्टर ने बताया कि घडसाना पंचायत क्षेत्र में 18 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 17 केएनडी-ए व 12 केएनडी मे, 19 दिसंबर को 19 जीडी व 6 एसकेएम, 20 दिसम्बर को 2 जीडी-बी व 2 जीएम-बी, 21 दिसंबर को 2 एमएलडी व 5 एमएलडी, 22 दिसम्बर को 1 एमएलके-सी व 3,4 आरएसएम, 26 दिसम्बर को 6 डीडी व 2 केएम तथा 27 दिसम्बर को 13 एमडी व 9 एमडी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचगी।

रायसिंहनगर पंचायत समिति
इसी तरह रायसिंहनगर पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 17 दिसम्बर को ग्राम पंचायत 11 टीके व ठाकरी में, 18 दिसम्बर को भादवावाला व 30 पीएस-ए, 19 दिसंबर को 22 पीएस व फौजूवाला, 20 दिसम्बर को गंगूवाला व कीकरवाली, 21 दिसंबर को लिखमेवाला व सांवतसर, 22 दिसम्बर को खांटा व 43 पीएस, 26 दिसम्बर को 75 एनपी व समेजा तथा 27 दिसम्बर को 22 पीटीडीबी व 6,8 एलपीएम इत्यादि ग्राम पंचायतो मे संकल्प यात्रा पहुंचगी।

श्रीविजयनगर पंचायत समिति
इसी तरह श्रीविजयनगर पंचायत क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसंबर को 4 जेएसडी व 1 एमएसडी, 21 दिसंबर को 3 एसएडी व 8 बीजीडी तथा 26 दिसम्बर को 7 जीबी व 10 सरकारी इत्यादि ग्राम पंचायतो मे पहुंचगी।

Share:

More Posts

स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित

मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई

History baba bidhichanad@SH#EP=142

                                                                 इतिहास बाबा बिधि चंद बाबा बिधि चंद   एक सिख धार्मिक उपदेशक और सैन्य कमांडर थे, जो अमृतसर से

History mata kola@SH#EP=141

                                               इतिहास माता कोला माता कौलन गुरु हरगोबिंद साहिब के समय की एक आध्यात्मिक महिला थीं । कौलन का अर्थ है वह जो

History gurudwara nankana Sahib@SH#EP=140

                 इतिहास गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान ननकाना साहिब, पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में स्थित एक शहर है। इसका वर्तमान नाम सिखों के पहले गुरू गुरू