1 अप्रैल से सरकार के द्वारा सरसों की फसल की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। सरसों की फसल की सरकारी खरीद के लिए अनूपगढ़ ब्लॉक में अनूपगढ़ की नई धान मंडी, गांव 27 ए, बांडा कॉलोनी, नाहरावाली, पतरोडा और गांव 6जेएम में कुल 6 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। अनूपगढ़ ब्लॉक में बनाए गए चेक खरीद केंद्रों का आज गुरुवार को एसडीएम अजीत कुमार गोदारा और तहसीलदार सतीश राव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान मौके पर कृषि उपज मंडी समिति के सचिव महिपाल गहलोत, व्यापारी और किसान भी मौजूद रहे। एसडीएम ने कृषि उपज मंडी के सचिव महिपाल गहलोत को किसानों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए समुचित व्यवस्थाओं को सही करने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम में निर्देश दिए हैं कि सरसों की फसल के बेचान के समय किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने टीमों का किया गठन
एसडीएम अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि सरसों की सरकारी खरीद के लिए जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है। दोनों टीम सरसों की सरकारी खरीद के दौरान समय-समय पर खरीद केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा गांव 27 ए, बांडा कॉलोनी और अनूपगढ़ की नई धान मंडी में बने खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया है और वही तहसीलदार सतीश राव के द्वारा नाहरावाली, पतरोडा और 3 जेएम में बने खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।
यह दिये निर्देश
एसडीएम अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कृषि उपज मंडी समिति के सचिव महिपाल गहलोत को सरसों की फसल रखने की लिए पिड, शैड, सरसों की फसल को साफ करने वाली मशीन,ड्रॉयर और मॉइश्चर मीटर की सुमचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को सरसों की फसल की बेचान के समय किसी भी समस्या का सामना न करने पड़े इसलिए सभी व्यवस्थाओं को सही किया जाए। प्रत्येक केंद्र पर पीने के पानी की,छाया की उचित व्यवस्था की जाए और किसानों की फसल समय पर और नियमानुसार खरीद की जाए।