हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद द्वारा मकर संक्राति के शुभ अवसर पर आठ गरीब कन्याओ की शादी करवाई गई इसमे तीन जोड़ो के हिंदू रीति रिवाज से फेरे करवाए गये व् पांच जोड़ो के सिख रीति रिवाज से आनद कारज करवाए गये इस मोके पर अनेक अधिकारी जनप्रतिनिधि भारत विकास परिषद के सदस्य शहरवासी मोजूद रहे शहरवासियो ने भी कन्याओ को आश्रीवाद व् कन्यादान दिया खालसा सेवा ग्रुप द्वारा भी अपनी सेवाए दी गई भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर काडा वितरण व् पोधा वितरण भी किया गया
स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित
मलकीत सिंह चहल इंटरनेशनल बाईक राइडर को स्वतंत्र दिवस समारोह पर उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनायें व बधाई