हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद द्वारा मकर संक्राति के शुभ अवसर पर आठ गरीब कन्याओ की शादी करवाई गई इसमे तीन जोड़ो के हिंदू रीति रिवाज से फेरे करवाए गये व् पांच जोड़ो के सिख रीति रिवाज से आनद कारज करवाए गये इस मोके पर अनेक अधिकारी जनप्रतिनिधि भारत विकास परिषद के सदस्य शहरवासी मोजूद रहे शहरवासियो ने भी कन्याओ को आश्रीवाद व् कन्यादान दिया खालसा सेवा ग्रुप द्वारा भी अपनी सेवाए दी गई भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर काडा वितरण व् पोधा वितरण भी किया गया

Visit Hemkunt Sahib
साल 2025 के लिए 25 मई से 23 अक्टूबर तक हेमकुंड साहिब के कपाट खुले रहेंगे इसके दर्शन