निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की चारदीवारी मिली जर्जर अवस्था मे, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
अनूपगढ, 6 फरवरी। जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई द्वारा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत 14 एपीडी (कमरानिया) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने पीएचसी भवन का अवलोकन करते हुए केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की जानकारी लेते हुए अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने पीएचसी में आने वाले मरीजों से वार्ता की तो मरीजो ने स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा समय पर सही उपचार प्रदान किया जाना बताया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पद रिक्त होना पाया गया जिस पर मौके पर मौजूद कर्मियों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि बांडा कॉलोनी गांव के चिकित्सक को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाना बताया गया। इस दौरान पीएचसी भवन की चार दिवारी जर्जर होने चिकित्सा और स्टाफ हेतु आवास क्वार्टरो की स्थिति अच्छी नहीं होने पर पर उपखंड अधिकारी ने एतराज जताते हुए शीघ्र सुधार करने के लिए निर्देश। उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गई।